![जानिए, 2019 के लिए अमित शाह का क्या है मास्टर प्लान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b00e22e78d79f80f99346b2301c1ce67.jpg)
जानिए, 2019 के लिए अमित शाह का क्या है मास्टर प्लान
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनावी चक्रव्यूह में विरोधियों को बेहतर ढंग से मात देना आता है। यूपी जीतने के बाद शाह 2019 में होने वाले आम चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं।