गोल्डन ग्लोब्स में 'द रेवेनांट' की धूम, डि कैप्रियो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
एक काल विशेष पर आधारित फिल्म 'द रेवेनांट' 73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में एक बड़ी विजेता बनकर उभरी और पुरस्कारों की हैट्रिक लगाने में कामयाब रही। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ड्रामा, लियोनार्डो डी कैप्रियो के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिला है। इस फिल्म का मुकाबला कैरल, मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, रूम और स्पाॅटलाइट जैसी फिल्मों से था।