![यूपी के भाजपा सांसदों को पीएम मोदी की नसीहत, ट्रांसफर-पोस्टिंग से रहें दूर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c3274857dee0831190277aa646b118f.jpg)
यूपी के भाजपा सांसदों को पीएम मोदी की नसीहत, ट्रांसफर-पोस्टिंग से रहें दूर
यूपी के भाजपा सांसदों से पीएम मोदी ने साफ कहा है कि वह ट्रांसफर और पोस्टिंग पर ध्यान देने के बजाय विकास कार्यों पर ध्यान दे। सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग में प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनावों में सांसदों की मेहनत की प्रशंसा की और साथ ही इसी तरह परिश्रम आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया।