![लोजपा के बाद अब भाजपा में विद्रोह, दो विधायक नीतीश से मिले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/03f7b1ce95535d8b08668bd75d3e0175.jpg)
लोजपा के बाद अब भाजपा में विद्रोह, दो विधायक नीतीश से मिले
एनडीए के घटक दलों में हुए सीट समझौते के बाद गठबंधन के लगभग हर दल में नाराजगी है। लोजपा के रामा सिंह के बाद अब भाजपा के दो विधायकों ने टिकट न मिलने पर बागी रुख अख्तियार कर लिया है।