गुजरात के कांग्रेसी विधायक मंगलवार को एक साथ तिरुपति जाएंगे और गुजरात विधान सभा चुनावों में भाजपा की हार के लिए प्रार्थना करेंगे। एक रणनीति के तहत सोमवार को सभी विधायकों को राजीव गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली बुलाया गया था ताकि विधायकों और नेताओं को एकजुट दिखाया जा सके।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी धर्मांतरण को लेकर उग्र हुई और चर्च में की जा रही प्रार्थना को बंद करा दिया। वाहिनी के कार्यकर्ता दल बल पहुंच बवाल करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चर्च में स्थानीय लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है और कहा है कि आपको अज्ञानता से मुक्ति मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना की है कि उन्हें अज्ञानता से मुक्ति मिले। एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ब्रिटिश शासन के तहत कांग्रेस ने जो मुश्किलें झेली थीं, भारतीय जनता पार्टी को उससे कहीं अधिक मुश्किलें आजाद भारत में झेलनी पड़ीं।