ईवलीन शर्मा बॉलीवुड के लिए जाना-पहचाना नाम भले न हो लेकिन अनजान भी नहीं है। ईवलीन की पहली फिल्म, ‘ये जवानी है दीवानी’ और दूसरी फिल्म, ‘यारियां’ से उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी
मल्लिका शेरावत को यूनेस्को की ओर से भाषण सुनने का न्यौता आया है। न्यौता ऐसा वैसा नहीं है। भारत के प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस में संबोधित करने जा रहे है और उनकी दीवानी मल्लिका सुनने।