![पश्चिम बंगाल की यौनकर्मियों ने मांगे अधिकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/add25126ed132f51371a8a425948dcaf.jpg)
पश्चिम बंगाल की यौनकर्मियों ने मांगे अधिकार
पश्चिम बंगाल जहां कुछ ही दिनों में चुनाव में मतदान के लिए तैयार है, वहीं राज्य की यौनकर्मियों ने पहले के चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर निराशा जताई है और कहा है कि इस बार वे ठोस उपाय चाहती हैं।