फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने देश के 150 से ज्यादा न्यायाधीशों, महापौरों, सांसदों, पुलिस एवं सैन्य कर्मियों को अवैध नशीले पदार्थों से जुड़ा हुआ बताया। राष्ट्रपति ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार की इस महामारी के खिलाफ युद्ध छेड़ते हुए इन सभी लोगों को जांच के लिए आत्मसमर्पण करने को कहा।
देश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब 10 राज्यों में अबतक 650 के आस-पास लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं और बीमारी से प्रभावितों की संख्या 10 हजार से ऊपर जाने की आशंका है।