![आदर्श सोसायटी घोटाले में दो पूर्व सेना प्रमुख समेत कई आला अफसर घेरे में, रिपोर्ट में खुलासा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cc2fe5f0c6213fb9375f748fb0e66ee2.jpg)
आदर्श सोसायटी घोटाले में दो पूर्व सेना प्रमुख समेत कई आला अफसर घेरे में, रिपोर्ट में खुलासा
मुंबई के आदर्श सोसायटी घोटाले में रक्षा मंत्रालय की ओर से नियुक्त एक हाई लेवल कमेटी की जांच में सेना के दो पूर्व सेना प्रमुख समेत कई रिटायर्ड आला अफसरों की संलिप्तता पाई गई है। इन अफसरों पर घोटाले को अंजाम देने व कमीशन लेने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं।