स्कूली बच्चों के लिए इससे अधिक सुखद अवसर और क्या हो सकता है, जब वे अनुशासित सैनिक की तरह परेड कर रहे हों और देश के प्रधानमंत्री स्वयं सलामी ले रहे हों। नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद एन.सी.सी. की दिल्ली में होने वाली वार्षिक परेड के अवसर पर हर साल उपस्थित रहकर सचमुच स्कूली बच्चों को प्रेरित करने का अच्छा काम किया है।