![पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीतकर अमेरिका की स्टीफंस स्लोएन ने रचा इतिहास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/299020d8efdf3a1ed6e301142cbfbfab.jpg)
पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीतकर अमेरिका की स्टीफंस स्लोएन ने रचा इतिहास
वर्तमान में 83वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्टीफंस ने टूर्नमेंट के फाइनल में 15वीं वरीय कीज को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। अमेरिका की 24 वर्षीया खिलाड़ी स्टीफंस छह माह पहले 957वें स्थान पर थीं