गुजरात कांग्रेस के छह विधायकों के भाजपा का दामन थामने के बाद पार्टी ने बेंगलुरु में अपने 44 विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई। साथ ही, कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने उनके विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का लालच दिया।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चीन में रिलीज होने के बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि यह फिल्म बाहुबली-2 को मात देगी। थोड़ा समय लगा, लेकिन चीन में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ‘दंगल’ ने एसएस राजामौली की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।