![कालाधन बिल पर अगले सप्ताह संसद में चर्चा: जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f53903343e9ab1a0183d4fd0fdddc9a4.jpg)
कालाधन बिल पर अगले सप्ताह संसद में चर्चा: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कालाधन विधेयक पर संसद में अगले सप्ताह बहस कराएगी। इस विधेयक का उद्देश्य भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा कराए गए कालेधन और संपत्तियों की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटना है।