कुछ ही महीनों के अंतर पर एक और बेटी की सफलता से जिले में एक बार फिर उत्साह और खुशियों की लहर दौड़ गई और लोग उसके स्वागत और दुआएं देने के लिए उमड़ पड़े। वायस ऑफ इंडिया किड्स की विजेता निष्ठा शर्मा की खुशियों की महक अभी वातावरण मौजूद ही थी कि इसी बीच जिले की एक दूसरी बेटी शताक्षी के मिस इंडिया, 2017 की फाइनलिस्ट चुने जाने के बाद शहर आने पर न केवल उसका जोरदार स्वागत हुआ, बल्कि उसे और परिवार को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर यानी वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र को इस बार दिवाली पर तीन नायाब तोहफे मिले हैं। उनमें से एक एंड-टीवी रियलिटी शो, दि वायस किड्स की विजेता निष्ठा शर्मा का गृहनगर पहुंचने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सैकड़ों की संख्या में सुलतानपुर वासियों ने भव्य स्वागत किया। बता दें के हाल ही जिले में जन्मे और मुंबई में रह रहे गीतकार मनोज मुंतशिर को यशभारती और जिले के मशहूर फिजीशियन डॉ. राजीव श्रीवास्तव को राजधानी दिल्लीमें बेस्ट फिजीशियन ऑफ उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया गया।