![फेलप्स ने जीता 19वां स्वर्ण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1c17286f842f094b743eebc4f33c41d2.jpg)
फेलप्स ने जीता 19वां स्वर्ण
स्टार तैराक माइकल फेलप्स ने तरणताल में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में नया रिकार्ड कायम करते हुए अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया। ओलंपिक में यह उनका 19वां स्वर्ण पदक है।