प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से नए साल से डिजिटल मुद्रा अपनाने का आह्वान करते हुए आज घोषणा की कि बायोमीटिक पहचान (अंगूठा निशानी) के जरिए धन के भुगतान की सुविधा सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी जिसे आधार प्रणाली के जरिए लागू किया जाएगा।
स्वागत, अभिनंदन, जयकार, हर्षनाद- 2017 की अगवानी के लिए। भारत दुनिया भर के देशों में अपनी परंपरा और प्रकृति के प्रति गहरी आस्था रखने वाला राष्ट्र है। युगों-युगों के बदलाव हमने देखे हैं।