Advertisement

सोशल मीडिया पर राधे मां के समर्थकों की जमकर खिचाई

फिल्म स्टार ‌ऋषि कपूर ने विवादों में घिरी राधे मां के बारे ट्वीट क्या किया उसके बाद तो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट आने लगे। लोग राधे मां के विविध रूप को लेकर चुटकी ले रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर ने लिखा कि राधे मां के फोटो पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि लिपिस्टक और गहने देखकर बिना चश्मे के मेरे मित्र बप्पी लहरी की याद आ गई।
सोशल मीडिया पर राधे मां के समर्थकों की जमकर खिचाई

 इससे पहले ‌‌ऋषि ने ट्वीट किया था कि पहले बोल राधा बोल तूने ये क्या किया और फिर राधा ऑन द डांस फ्लोर गाने का मन कर रहा है। फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने राधे मां के साथ सामने आई तस्वीरों के बाद कहा कि कभी उनके साथ गलत माहौल महसूस नहीं हुआ। घई ने कहा कि माता वैष्‍णो देवी के भक्त होने के कारण हम राधे मां से मिलने बोरीवली जाते हैं। घई ने कहा कि राधे मां के पास जाने से हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि वह गलत हैं। फिल्म अभिनेता गजेंद्र चौहान सहित कई लोगों की तस्वीरें राधे मां के साथ सामने आई है।

 पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सिख परिवार में जन्मी राधे मां की शादी पंजाब के रहने वाले व्यवसायी सरदार मोहन सिंह से हुई। शादी के बाद राधे मां एक महंत के संपर्क में आई और अध्यात्म की दुनिया में चली गई। राधे का विवादों से शुरू से ही नाता रहा। मुंबई के एक महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर मुंबई की ही एक वकील ने एक केस दर्ज कराया जिसमें कहा गया है कि राधे मां लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं।

 राधे मां की विविध रूपों में फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद से हंगामा मच गया है। कोई उन्हें आधुनिक देवी कह रहा है तो कोई प्रेम बांटने वाली मां। राधे मां के कई रूपों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। खबर यह भी है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad