Advertisement

ट्विटर पर आते ही छा गए कमल हासन

मशहूर अभिनेता कमल हासन ने ट्विटर पर आकर अनोखे अंदाज में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
ट्विटर पर आते ही छा गए कमल हासन

अभिनेता ने ट्विटर पर एक गाने का वीडियो डाला जिसमें वह स्वयं राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं। यह कमल का पहला ट्वीट था। कमल ने लिखा, आज भी भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई अद्वितीय है। इसका सम्मान करके ही इसे बनाए रखा जा सकता है। कमल का अकाउंट आईकमलहासन है। उनके ट्विटर पर एक दिन में ही 37 हजार से ज्‍यादा फालोअर हो गए हैं।

श्रुति हासन ने अपने पिता का ट्विटर पर स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ट्विटर पर बिताए बेहतरीन पलों में से एक.... मैं अपने सबसे प्रिय इंसान का ट्विटर पर स्वागत करती हूं। पद्म श्री विजेता हासन इन दिनों अपनी विवादास्पद फिल्म विश्वरूपम-2 की तैयारी में जुटे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad