Advertisement

मांस अखलाक के घर के पास एक ट्रांसफार्मर के नजदीक मिला था- यूपी पुलिस

मोहम्मद अखलाक की हत्या के मामले में जिस रिपोर्ट का हवाला देकर ये कहा जा रहा है कि मीट का सैंपल गोमांस था, वो सैंपल अखलाक के घर से नहीं मिला था। मीडिया में छपी रिपोर्ट अनुसार नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरन एस ने कहा है कि मथुरा लैब की जिस नई रिपोर्ट की बात की जा रही है, उस रिपोर्ट में जांच का सैंपल मीट अखलाक के घर के पास एक ट्रांसफार्मर के नजदीक मिला था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किरन एस ने साफ किया है कि सैंपल के गोमांस होने से जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ये हत्या का मामला है।
मांस अखलाक के घर के पास एक ट्रांसफार्मर के नजदीक मिला था- यूपी पुलिस

इसके पहले एक लैब ने फॉरेंसिक जांच में अखलाक के फ्रिज में मिले मांस को बकरे का मांस बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘मांस का सैंपल गाय या बछड़े का है और यह अखलाक के घर से नहीं मिला है।’ इसपर सोशल मीडिया पर तीखी बहस जारी है।

 

वसीम अकरम त्यागी फेसबुक पर लिखते हैं - अजब तमाशा है जो विषय जांच का है ही नहीं, उसकी जांच दो अलग-अलग लैब ने की है। जो जांच का विषय है कि भीड़ को किसने भड़काया, किसने अधिकार दिया कि वे जाकर किसी इंसान को मार डालें, उस पर कोई जांच नहीं। सारा जोर इसी पर लगाया जा रहा है कि मांस गाय का था या बकरे का। यह मान भी लें कि मांस गाय का था तब भी क्या हत्या कर देने का अधिकार किस अदालत, किस संविधान, किस धर्म ने दिया है ? 

 

अब्दुल कादिर खान- उधर अमेरिका यह सोचकर हैरान है कि भारत ने ऐसा फ्रिज इजाद कैसे कर लिया है कि उसमे बकरे का मीट रखो तो कुछ महीने बाद गाय के गोश्त में तब्दील हो जाता है।

 

राजेश त्यागी-  हम घोर राजनीतिक-सांस्कृतिक ह्रास के दौर में जी रहे हैं। अखलाक की थाली में मटन था या बीफ, यह राष्ट्रीय बहस का विषय है।

 

सुल्तान अहमद- आखिर कार घटना के आठ महीने बाद अखलाक के फ्रिज में रखा गोश्त जो पहले जांच एजेंसी द्वारा साबित हुआ था की बीफ नहीं हैं, अब साबित हो गया है कि बीफ ही था। अखलाक की हत्या को सही ठहराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अब आप ही बताएं कि उत्तर प्रदेश चुनाव में लॉटरी किसकी निकलेगी?

 

समर अनार्य- दादरी वाला मांस था गौमांस ही- पर अख़लाक के घर से नहीं किसी कूड़ेदान से निकाला गया था- उत्तर प्रदेश पुलिस क्या खेला चल रहा है 'पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मसीहा' टीपू भैया और हिन्दू हृदय सम्राटों के बीच?   

 

संदीप नायक- कल फ्रीज में बीयर रखी थी दो बोतल, रात भर में Wet 69 की चार बोतल हो गई ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad