ट्विटर पर अक्सर स्ट्रेटफॉर्वर्ड रवैये में दिखने वाले ऋषि कपूर ने मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा बर्कले की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में दी गई स्पीच में ‘वंशवाद’ को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष्ा पर टिप्पणी की। स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र किए जाने से नाराज ऋषि कपूर ने लगातार तीन ट्विट किए। इन ट्विट्स में उनका गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था।
अपने पहले ट्विट में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, 106 साल के भारतीय सिनेमा में कपूर ख्ाानदान का योगदान 90 सालों का है। हर पीढ़ी को पब्लिक ने मेरिट के हिसाब से चुना। दूसरे ट्विट में एक्टर ने कहा कि भगवान की कृपा से हम चार पीढ़ियां हैं- पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, रणबीर कपूर-पुरुष। इसके अलावा और दूसरे। आप अन्यथा देखें।
इसके बाद अपने तीसरे ट्विट में कपूर एंड संस के एक्टर ने कहा कि इसलिए वंशवाद पर बकवास न करें। आपको लोगों से सम्मान और प्यार अपनी कड़ी मेहनत के जरिए अर्जित करना चाहिए न कि जबर्दस्ती और गुंडागर्दी से।
By God's grace we are in 4 generations.Prithviraj Kapoor.Raj Kapoor.Randhir Kapoor.Ranbir Kapoor-Males.Besides all others. You see otherwise
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 12, 2017
So don't bullshit people on "Dynasty" You have to earn people's respect and love through hard work not zabardasti and gundagardi.
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 12, 2017
बता दें कि देश में फैले वंशवाद को समझाने के लिए राहुल ने अपनी स्पीच में कहा कि वंशवाद की राजनीति की समस्या हर राजनीतिक पार्टी में मौजूद है। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश, डीएमके के एमके स्टालिन के बेटे करुणानिधि, अभिषेक बच्चन सभी वंशवाद के उदाहरण हैं। इसके अलावा धीरुभाई अंबानी के बेटे मुकेश और अनिल अंबानी भी इसका उदाहरण हैं। इस तरह पूरा देश चल रहा है।