Advertisement

पीयूष गोयल ने ट्विटर पर रूस की सड़क को भारत का बताया, गलती पकड़ने वाले को कहा ‘शुक्रिया’

अभी कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की तस्वीर को भारत-चीन का बताया गया था।
पीयूष गोयल ने ट्विटर पर रूस की सड़क को भारत का बताया, गलती पकड़ने वाले को कहा ‘शुक्रिया’

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की खींचाई हो रही है। केंद्रीय उर्जा मंत्री गोयल ने रविवार को एक फोटो पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार की बदौलत हम भारतीय सड़कों को जगमगाने में सफल हो पाए हैं। पोस्ट में कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया कि जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया वो भारत की नहीं रूस की है। धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर उस तस्वीर के वायरल होने के बाद उसकी हकीकत जब सामने आई तो मंत्रालय ने वह तस्वीर हटा ली।

पीयूष गोयल ने रूस की इस तस्वीर को भारत का बताकर अपने ट्वीट में लिखा- सरकार ने 50 हजार किलोमीटर की सड़को को 30 लाख एलईडी लाइट्स से चमकाने का काम कर दिखाया है। जिसे जॉय दास नाम के एक यूजर ने पकड़ लिया कि ये तस्वीर रूस की है। जॉय दास ने इस तस्वीर की सच्चाई बताते हुए चुटकी लिया कि कनाडा में एलईडी लाइट रिप्लेस करने के बाद अब भाजपा ने रूस की लाइट्स भी रिप्लेस कर दीं।

जॉय दास के इस ट्वीट को लगभग 2500 लोगों ने रिट्वीट किया। फेक तस्वीर के इस्तेमाल की खबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तक भी पहुंची। तब पीयूष गोयल ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें तस्वीर की सच्चाई बताने वाले का धन्यवाद किया। गोयल ने ट्वीट किया कि जिस तरह से हम सड़को को रोशन कर रहे हैं उसी तरह सोशल मीडिया तथ्यों को उजागर कर हमें रोशनी दे रहा है।

वहीं लोगों ने भाजपा सरकार और पीयूष गोयल पर तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, “फिसल गये तो हरहर गंगे।”

 

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की तस्वीर को भारत-चीन का बताया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार को घेरा था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad