Advertisement

रामचंद्र गुहा ने कहा, परसेप्शन की राजनीति में कांग्रेस फेल, नीतीश को लेना चाहिए नया जनादेश

उन्होंने राहुल गांधी के बारे में भी ट्वीट किया।
रामचंद्र गुहा ने कहा, परसेप्शन की राजनीति में कांग्रेस फेल, नीतीश को लेना चाहिए नया जनादेश

देश के कुछ बड़े चिंतकों-लेखकों में से एक रामचंद्र गुहा ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार बिना पार्टी के नेता हैं और कांग्रेस बिना नेता की पार्टी है। इसका मतलब था कि वे नीतीश को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में देखना चाह रहे थे।

अब बिहार में हुए उलट फेर के बाद उन्होंने ट्वीट कर एक बार फिर निराशा प्रकट की और कहा कि कांग्रेस बिहार में परसेप्शन की राजनीति में एक बार फिर हार गई है।

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज किया कि वे भारतीय राजनीति में गलती से आ गए एक पर्यटक हैं।

एक और ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि यह दु:खद है कि कांग्रेस बगैर किसी नेता वाली ही पार्टी रहने वाली है।

उन्होंने नीतीश को भी नहीं बख्शा और कहा कि नीतीश को राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की मांग करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा था कि लालू को पैसे का लालच है। नीतीश ने सत्ता का लालच दिखा दिया।

इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ ऐसी रहीं-

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad