Advertisement

स्मृति के तेवर को सोशल मीडिया में अलग-अलग अंदाज में किया गया पेश

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जिस तेवर के साथ बजट सत्र के दूसरे दिन संसद में विपक्षी ‌हमलों का जवाब दिया उससे सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी स्मृति के तेवर को अलग-अलग अंदाज में पेश किया गया।
स्मृति के तेवर को सोशल मीडिया में अलग-अलग अंदाज में किया गया पेश

स्मृति इरानी के भाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी वहीं विपक्ष के कई सांसदों ने तेवर को देखकर हैरानी जताई। स्मृति पूरी तैयारी के सा‌थ सदन में आई थी और पूरी तैयारी के साथ एक-एक सवालों का जवाब दे रही थीं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ईरानी को ट्वीट कर बधाई दी

स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी कुलपति यूपीए शासनकाल में नियुक्त किए गए थे कोई कह दे कि शिक्षा का भगवाकरण करने के लिए कोई आदेश दिया गया हो। स्मृति ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि क्या मुझे अमेठी से चुनाव लड़ने की सजा दी जा रही है। स्मृति के तेवर को सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग अंदाज में पेश किया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad