कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल राहुल दो हफ्ते के अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान न्यूजर्सी की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में दिए उनका भाषण काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। उन्होंने वहां के छात्रों के साथ भारत से जुड़े राजनीतिक-आर्थिक मसलों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी अपने विचार रखे। इस दौरान वहां के छात्रों ने भी राहुल से कई सवाल किए जिसका उन्होंने जवाब दिया।
#RGinUS हैशटैग के साथ लोग राहुल के इस दौरे को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। कुछ लोग उनके भाषण की तारीफ करते दिख रहे हैं तो कुछ लोग चुटकी भी ले रहे हैं।
जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने विद्यार्थियों से सवाल लिए, जिसमें कुछ असुविधाजनक भी रहे। भारत में सभी नेताओं को ऐसा करना चाहिए। एकपक्षीय संवाद नहीं।
To @OfficeOfRG credit took all questions from students, some discomfiting. ALL leaders must do likewise in India! No one way talk! #RGInUS
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) 12 September 2017
कांग्रेस नेता समिष्ठा मुखर्जी ने जहां राहुल की तरीफ की वहीं ट्रोल करने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी के शानदार भाषण और सवाल-जवाब सत्र से परेशान भक्त ट्रोल सेना एकदम युद्ध के मूड में हैं।”
वहीं जे प्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा है, “अच्छा भाषण था। अगर एलेक्शन टाइम पे दिया होता तो, गुल गुलसन की गुलफाम बन गया होता।”
अच्छा भाषण था। अगर एलेक्शन टाइम पे दिया होता तो
— J Prakash N Jha (@imjayprakashjha) 20 September 2017
गुल गुलसन की गुलफाम बन गया होता।।#RGInPrinceton #RGinUS #RahulGandhi
आरएन यादव ने सवाल उठाते हुए लिखा कि राहुल गांधी और पीएम मोदी को देशवासियों से कुछ कहने के लिए विदेश क्यों जाना पड़ता है।
राहुल गांधी और पीएम मोदी को देशवासियों से कुछ कहने के लिए विदेश क्यों जाना पड़ता है।#RGinUS
— R N YADAV (@rnchirauri) 20 September 2017
वहीं कुछ लोगों ने इस तरह भी राहुल गांधी की चुटकी ली, देखिए यह ट्वीट-
Pic 1 : RaGa in India
Pic 2 : #RGinUS
Pic 3 : RaGa in Parliament pic.twitter.com/PsYRmDG9uS
— Anand Verma (@clickanand) 20 September 2017
राहुल के भाषण के कुछ अंश
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूजर्सी स्थित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि भारत देश के विकास में बेरोजगारी एक बड़ा खतरा है। राहुल गांधी ने कहा, "मुख्य सवाल यह है कि आप कैसे लोगों को नौकरी देते हैं। अगर आप मॉडर्न देश हैं और नौकरियां नहीं दे पा रहे तो उन युवाओं को विजन देना संभव नहीं होगा।"
उन्होंने रोजगार पैदा नहीं हो पाने को लेकर जिंता जाहिर करते हुए कहा, "जितनी नौकरियां पैदा होनी चाहिए थी, नहीं हुई हैं। रोजगार सबसे बड़ी चुनौतियों में है। हर दिन बाजार में 30,000 बेरोजगार युवा आ रहे हैं। लेकिन नौकरियां सिर्फ 450 पैदा हो पा रही हैं।"