Advertisement

'पद्मावती' के समर्थन में शबाना आज़मी, कहा- सरकार की शरण में सबकी दुकान चल रही है

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर लगातार विवाद जारी है। इस क्रम में कई सितारे...
'पद्मावती' के समर्थन में शबाना आज़मी, कहा- सरकार की शरण में सबकी दुकान चल रही है

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर लगातार विवाद जारी है। इस क्रम में कई सितारे भंसाली का समर्थन कर रहे हैं।  सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी कई हस्तियों के बाद अब उनके समर्थन में जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी भी उतर गई हैं।

शबाना आज़मी ने सोशल मीडिया पर कई ट्विटस के जरिए सरकार को निशाने पर लिया है और साथ ही सेंसर बोर्ड से भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''सीबीएफ़सी ने 'पद्मावती' का आवेदन वापस लौटा दिया है क्योंकि फॉर्मेलिटीज़ पूरी नहीं थीं! सच में? या फिर चुनावी फायदे के लिए आग में घी डालने का काम किया जा रहा है?''

उन्होंने आगे लिखा, ''जो सरकार पॉवर में है उसकी शरण में सबकी दुकान सरकार चल रही है। 'पद्मावती' पर फ़िल्म इंडस्ट्री को एकजुट हो जाना चाहिए।''

शबाना ने यह भी कहा है कि गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को भी फिल्म इंडस्ट्री बायकॉट करें। उन्होंने लिखा है, ''स्मृति ईरानी IFFI की तैयारियां कर रही हैं लेकिन सब कुछ तभी संभव हो पाता है जब फिल्म इंडस्ट्री इस समारहो को वाहवाही दिलाती है, लेकिन वही 'पद्मावती' पर चुप रहती हैं।''

अभिनेत्री ने आगे लिखा है, ''पद्मावती के लिए भंसाली-दीपिका को धमकियां मिल रही हैं, इस वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को IFFI का बायकॉट करना चाहिए।''

बता दें कि IFFI पहले से ही दो फिल्में ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ को हटाए जाने को लेकर विवादों में है। इस फेस्टिवल में जो फिल्में दिखाई जानी थीं उन्हें 13 सदस्यीय निर्णायक समिति ने चुना था। पैनोरमा खंड के लिए जिन फिल्मों का चयन किया गया था उसमें से ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बाहर कर दिया।

इसके बाद इसे लेकर विवाद हो गया है। मंत्रालय के फैसले के बाद निर्णायक समिति के तीन सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं। उनमें समिति के प्रमुख फिल्मकार सुजॉय घोष, दो सदस्य-पटकथा लेखक अपूर्व असरानी और फिल्मकार ज्ञान कोरिया शामिल हैं।

गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान 200 से ज्यादा फिल्मों को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इस फेस्टिवल का उद्घाटन शाहरूख खान करने वाले हैं और उनके अलावा कैटरीना कैफ और शाहिद कपूर भी इस फेस्टिवल में शिरकत करने वाले हैं लेकिन अब 'पद्मावती' की आंच IFFI तक पहुंच चुकी है।

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होनी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad