आजादी के इतने वर्षो बाद भी अगर अमानवीय, सामंतवादी क्रूरता की कोई तस्वीर दिखाई दे तो आप क्या कहेंगे? बेशक आप यही कहेंगे जो आज सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं। दरअसल, बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में अजयपुर पंचायत में ऐसा मामला समाने आया। जहां मुखिया दयानंद मांझी और गांव के दबंगों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर कानून का खुलेआम मखौल उड़ाया। पंचायत ने एक व्यक्ति को न सिर्फ जमीन पर थूक चटाया बल्कि औरतों से चप्पल से पिटाई भी कराई।जिससे जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है।
मोहसिन खान नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट किया है, "शर्मनाक....थूक चाटना, ये सुना था आज आप लोग देख भी लीजिए, ये शर्मसार करने वाली तस्वीर नालंदा (बिहार) की है, आधुनिकता के इस दौर में आज भी हमारे समाज का एक तबक़ा किस दौर में जी रहा है और कैसे जी रहा है खुद देखिए, हमें गम्भीरता से विचार करने की ज़रूरत है की हम किस दिशा में जा रहे है और आजादी के इतने समय के बाद भी इस तरह की तस्वीरो के सामने आने का क्या मतलब है...”
वहीं राणा विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मानवता को कलंकित करनेवाले इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है जिसमें बिहार का एक सरपंच व उसका परिवार एक वृद्ध को थूक कर चटवा रहा है।अमानवीय”
मानवता को कलंकित करनेवाले इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है जिसमें बिहार का एक सरपंच व उसका परिवार एक वृद्ध को थूक कर चटवा रहा है।अमानवीय pic.twitter.com/RHBjF9ytwn
— राणा विजय सिंह (@56OxObI8PdKGJGk) October 20, 2017
वहीं कुछ लोग बिहार सरकार को भी निशाने पर ले रहे हैं। निशात चतुर्वेदी लिखते हैं, “नीतीश जी के ग्रह ज़िला नालंदा में सरपंच के घर बगैर दरवाजा खटखटाए घुसने पर 54 साल के व्यक्ति को थूक चाटने की सज़ा दी गयी।”
नीतीश जी के ग्रह ज़िला नालंदा में सरपंच के घर बग़ैर दरवाज़ा खटखटाए घुसने पर 54 साल के व्यक्ति को थूक चाटने की सज़ा दी गयी
शर्मनाक ! pic.twitter.com/tYQVnIJo9g
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) October 20, 2017
‘राजनामा’ नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया कि महेश ठाकुर नहीं, पूरी व्यवस्था थूक चाट चप्पल खा गई!
महेश ठाकुर नहीं, पूरी व्यवस्था थूक चाट चप्पल खा गई! | Expert Media News https://t.co/ZHdjKHXCPYमहेश-ठाकुर-नहीं-पूरी-व्यव/
— raznama.com (@mukeshbhartiya) October 20, 2017