अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'पैडमैन' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीड डेट को आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दिया गया है।
प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस पहुंचे, जहां उन्होंने वुमन मैराथन का समर्थन किया। उनके हाथ में आरएसएस की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा भी नजर आया।
अक्षय कुमार ने झंडा लिए अपनी तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर शेयर भी की है।
इसके साथ लिखा है, ये महिलाएं 'महिला सशक्तीकरण' को आगे बढ़ा रही हैं, साथ ही टैक्स फ्री सेनिटरी पैड के लिए दौड़ रही हैं।
इस पर आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया और कई यूजर्स ने कहा कि उनका ये कदम समझ नहीं आया। किसी ने उनके इस कदम की तारीफ की तो किसी ने सवाल खड़े किए।
फेसबुक पर लोगों की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी रही-
वहीं, कई लोग अक्षय के समर्थन में भी उतर आए-