कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात मिशन का आज दूसरा दिन है। मोरबी में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में सरकार जनता के लिए नहीं, बल्कि 5-6 उद्योगपतियों के लिए चलती है।
याद रहे कि गुजरात में कांग्रेस अपना चुनाव प्रचार जमकर सोशल मीडिया पर चला रहा है। राहुल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस के सोशल मीडिया कैंपेन ‘विकास पागल हो गया’ का जिक्र करते हुए राहुल ने भीड़ से पूछा कि विकास को क्या हो गया है? जवाब में भीड़ ने गुजराती भाषा में कहा ‘गाडो थई छो’ यानी पागल हो गया है।
क्या है ये सोशल मीडिया कैंपेन?
असल में भाजपा के गुजरात के ‘विकास का मॉडल’ होने के दावे पर सोशल मीडिया पर माखौल उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ‘विकास पागल हो गया है’ हैशटैग के साथ कई मजेदार ट्वीट किए जा रहे हैं। इन टिप्पणियों के साथ गुदगुदाने वाले कई वीडियो और फोटो लगाए गए हैं। इस हैशटैग में गुजराती में #Vikas_ગાંડો_થયો_છે और हिंदी में #विकास_पागल_हो_गया_है लिखा जा रहा है।
कुछ लोगों का मानना है कि एक पाटीदार लड़के सागर सावलिया ने फेसबुक पर एक फोटो डाली और इसके बाद से यह हैशटैग शुरू हुआ। इस पोस्ट में एक सरकारी बस और टूटे हुए टायर दिख रहे हैं। इसमें गुजराती में कैप्शन लिखा है, ‘सरकारी बसें हमारी हैं लेकिन इनमें चढ़ने के बाद आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है। जहां है वहीं रहिए विकास पागल हो गया है।’ 20 साल के सावलिया इंजीनियरिंग छात्र हैं और वे बेफामन्यूज नाम से वेबसाइट चलाते हैं। वे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सक्रिय सदस्य हैं और हार्दिक पटेल के करीबी हैं।
गुजरात में भाजपा का मुख्य राजनीतिक मुद्दा विकास है जहां इस साल चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी के शीर्ष नेता गुजरात को अकसर देश के सर्वाधिक विकसित राज्य के तौर पर पेश करते हैं। गुजरात कांग्रेस ने तुरंत ही इस मौके को भुनाते हुए सैकड़ों लतीफे बनाए। इसकी टैगलाइन है, ‘विकास पागल हो गया है।’ गुजरात विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और इससे पहले इस तरह से सोशल मीडिया पर पार्टी के मजाक उड़ने से बीजेपी का सिरदर्द बढ़ा दिया है।
देखिए कैसे '#विकास पागल हो गया है' के हैशटैग के साथ लोग बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं:
गुजरात का विकास अब पागल हो गया है। आईए भावनगर रेलवे स्टेशन में सफर करने नही स्विमिंग करने। @MP_IYC @INCIndia pic.twitter.com/WXWPzb4uTM
— SapnaJain (@SapnaJain_INC) August 29, 2017
#WorldFekuDiwas #विकास_पागल_हो_गया_है #વિકાસ_ગાંડો_થયો_છે @INCIndia will win Gujarat Assembly polls as @BJP4India would be defeated pic.twitter.com/HD7ESW4RlG
— Dr.SachinTripathi (@DrTripathiji) September 17, 2017
प्लैटफॉर्म टिकिट
— Zeeshan Ali Pasha (@nsui_zeeshan) September 18, 2017
20 रुपए कर दिया गया
"क्योंकि विकास पागल हो गया है और धीरे धीरे विनाश का रुप ले रहा है" @INCIndia
विकास पागल हो गया है, ये बच्चे भी समझ रहे हैं. भक्त कब समझेंगे? #Vikas_ગાંડો_થયો_છે pic.twitter.com/DWpYf8wHo9
— Bahujan4India (@Bahujan4India) September 20, 2017
#विकास_पागल_हो_गया_है,पेड भक्त के हाथ अभद्र टिप्पणी का झुनझुना. @AmitShah #टेक्निकल कारण से @PremShuklaBJP के पीछे छिपा#बीजेपी_से_बेटी_बचाओ
— Kumari Ratna (@kriratna) September 22, 2017
प्लैटफॉर्म टिकिट
— Zeeshan Ali Pasha (@nsui_zeeshan) September 18, 2017
20 रुपए कर दिया गया
"क्योंकि विकास पागल हो गया है और धीरे धीरे विनाश का रुप ले रहा है" @INCIndia