बीसीसीआई ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर दिया है। उन्हें ग्रेड-बी ऑफर किया गया है। शमी के खिलाफ की गई जांच में उन्हें किसी भी तरह का दोषी नहीं पाया गया है।
BCCI to proceed with offering a Grade ‘B’ annual retainership contract to Mohammad Shami, no charges of match fixing (file pic) pic.twitter.com/PaPWm7TK0j
— ANI (@ANI) March 22, 2018
बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंग्लैंड के रहने वाले मोहम्मद भाई का नाम लेते हुए शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासकों की समिति ने दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अध्यक्ष नीरज कुमार से मोहम्मद शमी पर लगे फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने के लिए कहा था। अब इस मामले में नीरज ने प्रशासकों की समिति के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है। भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जांच में शमी को क्लीन चिट दी है।
बीसीसीआई ने जांच के बाद मोहम्मद शमी को सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने का फैसला किया है। शमी के बी-ग्रेड ऑफर किया गया है। इस ग्रेड में शमी के अलावा लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक शामिल हैं।
हसीन की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और उनके परिवार पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 498 ए, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर में हसीन ने कहा था कि शमी ने खुद उन पर भाई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था।