Advertisement

जसप्रीत बुमराह को मिला पॉली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड, जानिए और किसे मिला कौनसा पुरस्‍कार

रविवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सालाना अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन मुंबई में हुआ।...
जसप्रीत बुमराह को मिला पॉली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड, जानिए और किसे मिला कौनसा पुरस्‍कार

रविवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सालाना अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन मुंबई में हुआ। इसमें एक क्रिकेट संघ सहित कुल 25 खिलाड़ियों का सम्‍मान किया गया। इस क्रम में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों में के श्रीकांत और महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा का तो सम्‍मान हुआ ही, साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और फास्‍ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को भी सम्‍मानित किया गया। बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के अलावा दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी दिया गया।

पूनम यादव को मिला फीमेल इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर

बुमराह को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेल) और पूनम यादव को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (फीमेल) चुना गया। दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे उसी समय से जबर्दस्त फॉर्म में थे और 12 मैचों में 19.24 की औसत से 62 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस छोटे से टेस्ट करिअर में हैट्रिक भी ली है। वहीं 15 साल की शेफाली वर्मा बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यूटेंट और बेस्ट डोमेस्टिक क्रिकेटर जूनियर का पुरस्कार हासिल करने में सफल रही। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी को भी पुरस्कृत किया गया। 

इतनी मिली ईनाम राशि

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स की श्रेणी में श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र सहित पुरस्‍कार राशि स्‍वरूप 25-25 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया। पॉली उमरीगर अवॉर्ड के लिए बुमराह और बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर(वुमेन) पूनम यादव को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र सहित 15-15 लाख रुपये की राशि बीसीसीआई ने सम्‍मानित करते हुए प्रदान की। पूर्व क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत और अंजूम चोपड़ा को कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

पुरुष वर्ग:

कर्नल सीके नाइडु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: कृष्णमाचारी श्रीकांत 

बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड: दिलीप दोषी

पाली उमरीगर अवार्ड बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर: जसप्रीत बुमराह

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यु: मयंक अग्रवाल 

दिलीप सरदेसाई अवार्ड( टेस्ट में सबसे ज्यादा रन): चेतेश्वर पुजारा 

दिलीप सरदेसाई अवार्ड( टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट): जसप्रीत बुमराह

महिला वर्ग:

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार: अंजुम चोपड़ा  

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर: पूनम यादव 

बेस्ट विमेन क्रिकेटर( जूनियर डोमेस्टिक): शेफाली वर्मा 

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू: शेफाली वर्मा

बेस्ट विमेन क्रिकेटर( सीनियर डोमेस्टिक): दीप्ती शर्मा

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: स्मृति मंधाना(वनडे में सबसे ज्यादा रन)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: झूलन गोस्वामी (वनडे में सबसे ज्यादा विकेट)

अन्य पुरस्कार: 

बेस्ट अंपायर( डोमेस्टिक)  वीरेंदर शर्मा 

घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: विदर्भ क्रिकेट संघ

रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर: शिवम दुबे( मुंबई) 

सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर :नीतीश राणा( दिल्ली) 

माधव राव सिंधिया अवार्ड: (रणजी में सबसे ज्यादा रन): मिलिंद कुमार 

माधव राव सिंधिया अवार्ड: (रणजी में सबसे ज्यादा विकेट): आशुतोष अमन

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 23 में सबसे ज्यादा रन-सीके नाइडू ट्रॉफी) मनन हिंगराज

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 23 में सबसे ज्यादा विकेट-सीके नाइडू ट्रॉफी) सिडक सिंह 

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन-कूच विहार ट्रॉफी) वत्सल गोविंग

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 19 में सबसे ज्यादा विकेट-कूच विहार ट्रॉफी) अपूर्व आनंद

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad