Advertisement

क्रिकेट: साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 26 साल में पहली बार सीरीज जीता भारत, जानिए अहम बातें

पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 रनों से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 25 सालों के इंतजार को...
क्रिकेट: साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 26 साल में पहली बार सीरीज जीता भारत, जानिए अहम बातें

पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 रनों से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 25 सालों के इंतजार को खत्म कर दिया। छह मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त बनाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है।

बीते 25 सालों में भारतीय टीम ने मेजबान टीम की धरती पर पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती है। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रिका को 275 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 201 रन बनाकर सिमट गई। फिर क्या था, भारत ने यह मैच 73 रन से अपने नाम किया।

भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया। वहीं गेंदबाजी की बात करे तो कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4, हार्दिक पंड्या ने 2 और जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 71 रनों की साझेदारी की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad