Advertisement

फौजी की ड्रेस में धोनी ने लिया पद्म भूषण पुरस्कार

2 अप्रैल की तारीख महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास है। धोनी को सोमवार की शाम भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक...
फौजी की ड्रेस में धोनी ने लिया पद्म भूषण पुरस्कार

2 अप्रैल की तारीख महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास है। धोनी को सोमवार की शाम भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया।

दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन एमएस धोनी को पुरस्कार दिया गया उसी दिन यानी 2 अप्रैल, 2011 को ही उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था। धोनी के अलावा यह सम्मान भारतीय बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी को दिया गया।

गौरतलब है कि 'मेन इन ब्लू' ने मुंबई के आइकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर भारतीय फैंस का सपना साकार किया था। डे-नाइट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महेला जयवर्धने (103*) के शानदार शतक की बदौलत मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 10 गेंदे शेष रहते ही चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर ली थी।

फाइनल मुकाबले में 'कैप्टन कूल' ने नुवान कुलसेकरा की बॉल पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए शानदार छक्का लगाकर लाखों फैन्स का सपना पूरा किया था। इस मैच में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली थी। टीम इंडिया की तरफ से वीरेंद्र सहवाग (0) और सचिन तेंदुलकर (18) रन बनाए थे, लेकिन गौतम गंभीर ने 97 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए विराट (35) के साथ 83 रनों की साझेदारी की थी और वर्ल्ड कप जिताने में पूरी टीम के साथ गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा, क्योंकि उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड की पहली ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट की मेजबानी करने के साथ ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad