Advertisement

भारतीय ड्रेसिंग रूम के किस्से बयां करेगी गांगुली की किताब

जब वह क्रीज पर होते थे तो ऑफ साइड में अपने करारे शाट से दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और अब आप भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली से लेखक के रूप में इसी तरह के रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं जिनकी भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने समय पर आधारित एक किताब जल्द ही पाठकों के हाथ में होगी।
भारतीय ड्रेसिंग रूम के किस्से बयां करेगी गांगुली की किताब

कभी हार नहीं मानने का जज्बा रखने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सीनियर खेल पत्राकार गौतम भट्टाचार्य के साथ मिलकर अपनी पहली किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ लिखी है जो जल्द ही पाठकों के लिये उपलब्ध होगी। प्रकाशकों के अनुसार यह किताब, रोमांच से भरपूर और प्रेरणादायक होगी।

उन्होंने कहा, किताब में गांगुली ने हमसे एक क्रिकेटर के सामने आने वाली चुनौतियों, उसके मुश्किल समय और उन मुकाबलों के बारे में बात की जिनका उन्होंने सामना किया था। इसमें उन्होंने बताया है कि एक चैंपियन का वास्तविक मतलब क्या होता है। गांगुली स्वयं इस नयी पारी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बयान में कहा,  मैं खुद को जगरनॉट (प्रकाशक) के साथ जोड़कर बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि हम मिलकर बहुत अच्छी किताब लेकर आएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad