Advertisement

अयोध्या फैसले का मोहम्मद कैफ ने किया स्वागत, कहा- भारत का विचार किसी भी विचारधारा से बड़ा

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने फैसले का स्वागत किया।...
अयोध्या फैसले का मोहम्मद कैफ ने किया स्वागत, कहा- भारत का विचार किसी भी विचारधारा से बड़ा

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत का विचार, किसी भी विचारधारा से बड़ा है। कैफ ने कहा, “यह सिर्फ भारत में ही संभव है। जहां एक जस्टिस अब्दुल नजीर सर्वसम्मति से फैसला सुनाने वाली बेंच का हिस्सा हो और एक केके मोहम्मद ऐतिहासिक सबूत दें। सब खुश रहे। मैं सभी के लिए शांति, प्यार और एकता की प्रार्थना करता हूं।” 

अयोध्या की विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए दी गई

इससे पहले शनिवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से अयोध्या मामले में फैसला सुनाया। इसके तहत अयोध्या की 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी।

मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन

शीर्ष अदालत ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बने और इसकी योजना तैयार की जाए। चीफ जस्टिस ने मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दिए जाने का फैसला सुनाया, जो कि विवादित जमीन की करीब दोगुना है। चीफ जस्टिस ने कहा कि ढहाया गया ढांचा ही भगवान राम का जन्मस्थान है और हिंदुओं की यह आस्था निर्विवादित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad