Advertisement

'टेन क्रिकेट लीग' में खेलते नजर आएंगे सहवाग, गेल और अफरीदी जैसे दिग्गज

इस लीग में टीम पंजाबीज, टीम पख्तून्स, टीम मराठा, टीम बांग्ला, टीम लंकन्स, टीम सिंधींज और टीम केरलाइट्स के साथ कुछ अन्य टीमें होंगी।
'टेन क्रिकेट लीग' में खेलते नजर आएंगे सहवाग, गेल और अफरीदी जैसे दिग्गज

वीरेन्द्र सहवाग, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली दस-दस ओवरों की लीग ‘टेन क्रिकेट लीग’ (टीसीएल) यानी टी10 लीग में खेलते नजर आएंगे। इस लीग में टीम पंजाबीज, टीम पख्तून्स, टीम मराठा, टीम बांग्ला, टीम लंकन्स, टीम सिंधींज और टीम केरलाइट्स के साथ कुछ अन्य टीमें होंगी।

विस्फोटक बल्लेबाज अफरीदी टीम पख्तून्स का नेतृत्व करेंगे। टीम पख्तून्स के मालिक हबीब खान ने कहा, ‘‘मैं काफी उत्सुक हूं कि महानतम खिलाड़ियों में शामिल अफरीदी हमारी टीम का नेतृत्व करेंगे। आप पख्तून्स को पूरी क्षमता के साथ खेलते हुये देखेंगे।’’ यह लीग 10-10 ओवर के प्रारूप पर आधारित होगी जहां मैच लगभग 90 मिनट का होगा। लीग 21 दिसंबर से शुरु होकर 24 दिसंबर तक चलेगी जिसके सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।

टीसीएल के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘‘हम टी10 क्रिकेट की संकल्पना से काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह क्रिकेट को 90 मिनट में खत्म होने वाले खेलों की श्रेणी में ले आयेगा जहां खेल की रफ्तार काफी तेज होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब टी20 क्रिकेट का लुत्फ उठाते है। इंतजार करिये जब आप टी-10 क्रिकेट का अनुभव लेंगे। हमने इस लीग को दक्षिण एशियाई संकल्पना पर तैयार किया है क्योंकि यूएई और खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में दक्षिण एशियाई मूल के लोग और क्रिकेट के दीवाने रहते हैं।’’ इस लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी यूएई में होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad