Advertisement

मैं पहले से परिपक्व, मैदान पर नहीं करूंगा छींटाकशी: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में छींटाकशी...
मैं पहले से परिपक्व, मैदान पर नहीं करूंगा छींटाकशी: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में छींटाकशी नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दौरे की तुलना में अब ज्‍यादा परिपक्‍व हो गया हूं। मैं किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से टकराव की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहा हूं।’’ दोनों टीमों के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के एक स्पोर्ट्स रेडियो से बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘मैं अब आत्मविश्वास से भरा हूं। मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। करियर के शुरुआत में छींटाकशी या विरोधियों को उकसाने के बारे में ज्यादा सोचता था, लेकिन अब मेरा ध्यान पूरी तरह से टीम जीत दिलाने पर है। इसलिए अब इन सब चीजों को महत्वपूर्ण नहीं मानता।’

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर आक्रमक रहेंगे: कोहली

कोहली ने कहा, ‘आप पिछली बार की घटनाओं को मैदान पर दोबारा से नहीं देखेंगे। जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रवैया है, उससे मुझे लग रहा है कि वे आक्रामक रहेंगे। वे हमेशा इसी तरह खेलते हैं। मुझे नहीं लगता है कि वे किसी और तरह से खेलना पसंद करेंगे। सीरीज बहुत ही रोमांचक होने जा रही है।’

'अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखा है'

कोहली ने पिछली बार 2014-15 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर छींटाकशी की थी, लेकिन भारतीय कप्तान का मानना है कि उन्होंने अपने उस अनुभव से सीखा है। इस सीरीज के दौरान पिछली बार की तरह की कोई भी घटना नहीं होगी। कोहली ने 73 टेस्ट में 24 शतक की मदद से 6331 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.57 रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad