भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आज तीसरा मैच है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1-1 से बराबरी पर है। इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 77 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के लिए 157 रन बनाने होंगे।
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए। इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 77 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 157 रन की चुनौती मिली है।
टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। सूर्याकुमार इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। कोहली ने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड की क्लास ली है। उन्होंने वुड के ओवर में शानदार चौके और छक्के जड़े।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    