Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड में पहली बार होगा सेमीफाइनल, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में होगी भिड़ंत

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग राउंड में भारत ने शनिवार को श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में पहला...
भारत-न्यूजीलैंड में पहली बार होगा सेमीफाइनल, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में होगी भिड़ंत

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग राउंड में भारत ने शनिवार को श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारकर दूसरे स्थान पर खिसक गई। सेमीफाइनल में पहले स्थान पर काबिज टीम इंडिया का मुकाबला चौथे स्थान की टीम न्यूजीलैंड से 9 जुलाई को होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही टीम इंग्लैंड से 11 जुलाई को खेलेगा।

पहली बार सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में नहीं खेली। लीग राउंड में दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 44 साल बाद सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। पिछली बार कंगारूओं ने 1975 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल्स शेड्यूल

तारीख टीमें मैदान समय
9 जुलाई भारत vs न्यूजीलैंड मैनचेस्टर दोपहर 3: बजे से*
11 जुलाई ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड बर्मिंघम दोपहर 3: बजे से*

*भारतीय समयानुसार।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 100%

ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार सेमीफाइनल में खेलेगी। वह इससे पहले हर बार सेमीफाइनल मैच जीती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम छठी बार अंतिम-4 में पहुंची। वह पिछले 5 सेमीफाइनल में 3 जीता और 2 हारा। वह 1992 के बाद पहली बार अंतिम-4 में पहुंचा। 3 बार फाइनल खेलने के बावजूद इंग्लैंड चैम्पियन नहीं बन सका।

भारत का यह 7वां और न्यूजीलैंड का 8वां सेमीफाइनल

भारत का यह सातवां सेमीफाइनल होगा। उसे 3 में हार और 3 में जीत मिली। टीम इंडिया 1983 और 2011 में चैम्पियन बनी। 2003 में वह फाइनल हार गई थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह 8वां सेमीफाइनल होगा। वह सिर्फ एक बार इसे जीतने में कामयाब रहा। पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।

अंक तालिका

टीम मैच  जीत हार नतीजा नहीं अंक रनरेट
भारत 9 7 1 1 15 +0.809
ऑस्ट्रेलिया 9 7 2 0 14 +0.868
इंग्लैंड 9 6 3 0 12 +1.152
न्यूजीलैंड 9 5 3 1 11 +0.175
पाकिस्तान 9 5 3 1 11 -0.430
श्रीलंका 9 3 4 2 8 -0.919
दक्षिण अफ्रीका 9 3 5 1 7 -0.030
बांग्लादेश 9 3 5 1 7 -0.410
वेस्टइंडीज 9 2 6 1 5 -0.225
अफगानिस्तान 9 0 9 0 0 -1.322

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad