Advertisement

IPL 2021: धोनी को जीरो पर आउट करने वाले आवेश खान बोले- पूर्व कप्तान का विकेट लेना बिल्कुल सपने के सच होने जैसा

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में...
IPL 2021: धोनी को जीरो पर आउट करने वाले आवेश खान बोले- पूर्व कप्तान का विकेट लेना बिल्कुल सपने के सच होने जैसा

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कीमती विकेट उनके लिए सालों से संजोया सपना सच होने जैसा था।

इंदौर के 24 वर्षीय इस गेंदबाज ने धोनी और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी के विकेट लिये। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया।  आवेश ने कहा, ‘‘तीन साल पहले मुझे माही भाई का विकेट लेने का मौका मिला था लेकिन किसी ने कैच ही छोड़ दिया। अब मेरा सपना पूरा हो गया और मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था तो हमने उन पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई और उसी वजह से मैं उनका विकेट ले सका।’’

आवेश खान का मानना है कि दिल्ली के पास टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलिंग अटैक है। उन्होंने कहा कि रबाडा भी जल्द टीम के साथ जुड़ जाएंगे। क्वारेंटीन के कारण वह पहला मैच नहीं खेल पाए। ईशांत शर्मा फिट नहीं थे। आवेश खान ने कहा कि दिल्ली की टीम में कई अनुभवी गेंदबाज हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad