आईपीएल को बीसीआई ने कोरोना संकट को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। दरअसल, बीते एक दो दिनों से आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण होने की खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है।
केकेआर टीम के बाद अब हैदराबाद टीम के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हैदराबाद टीम के कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब पूरी टीम आईसोलेशन में चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
एक तरफ देश में बिगड़ते हालात और दूसरी तरफ आईपीएल के हो रहे आयोजन पर कई दिनों से सवाल उठाए जा रहे थे। इस वक्त आईपीएल 2021 का आयोजन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चल रहा था। उसी से सटा एलएनजेपी अस्पताल है जहां हर रोज सैंकड़ों मरीजों की सांसे संक्रमण और अस्पतालों की लचर स्थिति की वजह से थम रही है।