इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत आईपीएल कप्तानों ने एक बैठक में तय किया था कि लीग में किसी बल्लेबाज को मांकड़ आउट नहीं किया जाएगा।
'अश्विन ने बटलर की मांकड़िंग की'
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रायल्स के जॉस बटलर को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म दे दिया। इसमें कोई गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइक एंड के बल्लेबाज को क्रीज से बाहर पाए जाने पर आउट कर सकता है। नियम के मुताबिक, यह सही है लेकिन इसे क्रिकेट में स्पोर्ट्स स्पिरिट के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता।
'शिष्टाचारवश गेंदबाज नहीं करेगा आउट'
शुक्ला ने कहा कि कप्तानों और मैच रैफरियों की बैठक में यह तय किया गया था कि इस तरह से किसी बल्लेबाज को आउट नहीं किया जाएगा। उस बैठक में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जहां तक मुझे याद है वह कप्तानों और मैच रैफरी की बैठक थी और बतौर चेयरमैन मैं भी मौजूद था। इसमें तय किया गया था कि यदि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज बाहर निकल भी आता है तो भी गेंदबाज शिष्टाचारवश उसे रन आउट नहीं करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शायद वह बैठक कोलकाता में आईपीएल के किसी सत्र से पहले हुई थी। उसमें धोनी और विराट दोनों मौजूद थे।’’