टीवी शो 'व्हाट द डक' के नए एपिसोड में क्रिकेटर कुलदीप यादव ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर कई वाकये सुनाए। अक्सर कूल नजर आने वाले माही कैसे कुलदीप से खफा हो गए थे इस पर उन्होंने टीवी शो के दौरान बड़ा खुलासा किया।
इस कुलदीप यादव ने बताया, जिसे सुनकर कोई भी अचंभित हो जाएगा। दरअसल, मैदान पर धोनी ने एक बार कुलदीप को तेज डांट लगा दी थी। हालांकि, इसका लाभ भी कुलदीप को ही मिला।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने इंदौर में खेले गए टी20 मैच का जिक्र किया। श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में खेले गए इस मैच में भारत ने 260 रन बनाए थे और जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
कुलदीप ने बताया, “उस दौरान माही भाई मेरे पास आए और कहा कवर्स हटाकर कवर्स डीप कर लो और प्वॉइंट ऊपर रख लो। मैंने कहा नहीं माही भाई ठीक है, तो वो गुस्से में बोले- मैं पागल हूं यहां पर 300 वनडे खेला हूं।”
माही की डांट के बाद कुलदीप ने इस मैच में तीन विकेट झटके, जबकि चहल ने चार। यानी माही के डांटने पर भी दोनों खिलाड़ियों को फायदा ही हुआ।