मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेेबाजों ने दम दिखाया। भारत ने 89 ओवर में दो विकेट गंवाकर 215 रन बनाए हैं। अपना पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने 76 रन की दमदार पारी खेली। जबकि दिन का खेल खत्म होने के वक्त चेतेश्वेर पुजारा 68 रन और कप्तान कोहली 47 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत ने आज मयंक और हनुमा विहारी के रूप में दो विकेट गंवाए हैं और ये विकेट पैट कमिंस ने अपने नाम किए।
टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज
मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक 95 गेंदों में पूरा किया। वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साथ अर्धशतक जमाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए। मयंक से पहले शिखर धवन (187), पृथ्वीं शॉ(134), केसी इब्राहिम (85), गावस्कर (65), अरूण लाल (63) और दिलावर हुसैन (59) ऐसा कर चुके हैं।
जबकि मयंक और हुनमा विहारी के बीच पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर में 40 रन की साझेदारी हुई। यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर 2010 के बाद से भारत की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। उस समय गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29.3 ओवर तक साझेदारी की थी।
टीमें-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड