इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उसका फैसला तब सही साबित हुआ जब उसने न्यूजीलैंड की टीम को 153 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड की ओर से आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिससे इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में अच्छी वापसी करके एक समय बेहतर स्थिति में दिख रहे न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व टी20 के पहले सेमीफाइनल में आठ विकेट पर 153 रन ही बनाने दिए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाए। उन्होंने और कप्तान केन विलियमसन (32) ने दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवर में 74 रन जोड़कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने कसी हुई गेंदबाजी की। कोरिया एंडरसन ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए। कीवी बल्लेबाजों ने लंबे शाट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए जबकि डेथ ओवरों में स्टोक्स ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय एवं एलेक्स हेल्स के पहले विकेट के लिए जोड़े गए 82 रनों की मदद से सिर्फ 17.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। रॉय ने महज 44 गेंदों में 78 रन बनाकर मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया। उनके आउट होने के बाद इयान मोर्गन भी तुरंत आउट हो गए मगर इसके बाद जो रूट और जोस बटलर ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया। रूट ने 22 गेंदों में 27 जबकि बटलर ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए और मैच जीत लिया।