Advertisement

तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला, भारत की खराब शुरुआत

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज बारिश के कारण दो सत्र से अधिक का खेल नहीं हो सका जबकि भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 50 रन बनाए हैं।
तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला, भारत की खराब शुरुआत

लगातार हो रही बारिश के कारण आज सिर्फ एक घंटे का खेल हो सका। भारतीय टीम ने 15 ओवर खेले थे तभी बारिश शुरू हो गई और लंच के बाद कोई खेल नहीं हो सका। खेल रोके जाने के समय चेतेश्वर पुजारा 19 और विराट कोहली 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। मैदान का दो बार मुआयना करने के बाद पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया गया। अगले चार दिन मौसम ठीक रहने पर खेल सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा और 5.15 तक चलेगा।

इससे पहले श्रीलंका ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हरी-भरी पिच पर उसके तेज गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता दिलाई। राहुल दूसरी गेंद पर ही धम्मिका प्रसाद का शिकार हो गए। राहुल ने पुजारा के साथ पारी का आगाज किया और पिछले छह टेस्ट में यह पांचवीं सलामी जोड़ी थी। रहाणे ने शुरूआत अच्छी की लेकिन चौथे ओवर में नुवान प्रदीप ने उन्हें पगबाधा आउट किया। वह सिर्फ 8 रन बना सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad