भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान गर्दन में लगी चोट की वजह से आराम करने की सलाह दी गई है। इसकी वजह से वे सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट में नहीं खेलें पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह टीम की कमान अजिंक्या रहाणे को सौंपी गई है।
कोहली को 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलूरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय गर्दन में चोट लगी थी। बीसीसीआइ के अनुसार कोहली को इस माह सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट में भाग लेना था पर चोट की वजह से उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।