Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म 'लगान' का सीन ट्वीट कर ली टीम इंडिया की चुटकी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा...
वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म 'लगान' का सीन ट्वीट कर ली टीम इंडिया की चुटकी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। खबर लिखे जाने तक, टीम ने चौथे दिन दूसरी पारी में 49 रन पर चार विकेट गवां दिए हैं। 237 रनों के लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल लग रहा है लेकिन उम्मीद अब भी बाकी है क्योंकि रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल अभी क्रीज पर हैं।

इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर करते हुए टीम की चुटकी ली है। सहवाग ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि सेंचुरियन में आज ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। दरअसल सहवाग जो अपने मजाकिया ट्वीट के लिए मशहूर हैं उन्होंने फिल्म लगान की एक क्लिपिंग ट्वीट कर मैच के पांचवे और आखिरी दिन टीम इंडिया की चुटकी ली है।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट में मुश्किल हालत होने पर ट्विटर पर अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद ही टीम के जीत की आस छोड़ दी। मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के आउट होते ही ट्वीट किया कि अब सब खत्म हो गया। मोहम्मद कैफ ने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से सब खत्म हो गया। कोहली चले गए, भारत चला गया।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad