विजय (छह पारियों में 192 रन) और रहाणे (पांच पारियों में 63 रन) मौजूदा श्रृंखला में खराब फार्म से जूझ रहे हैं लेकिन कोच अनिल कुंबले की ही तरह कप्तान कोहली ने अपने खिलाडि़यों का समर्थन किया।
कोहली ने कहा, अजिंक्य और विजय दोनों मजबूत खिलाड़ी है। विजय ने श्रृंखला में पहली पारी में शतक बनाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में मैने कोई यादगार पारी नहीं खेली लेकिन अजिंक्य चला था। एक के विफल रहने पर दूसरा उसकी भरपाई कर देता है।
उन्होंने कहा, हम इस आधार पर खिलाडि़यों को नहीं चुनते कि यह नहीं चल रहा है लेकिन वह बहुत अच्छा खेल रहा है। हम उस खिलाड़ी की कमी पूरी करते हैं जो फार्म में नहीं है। यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों और नये खिलाड़ी जयंत यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा, मैं जयंत से काफी प्रभावित हूं। अभी उसने दो ही मैच खेले हैं और आप उसे हरफनमौला कह सकते हैं। मुझे कुछ कहना नहीं पड़ता। वह खुद अपनी फील्ड जमाता है और उसे पता है कि कहां गेंद डालनी है।
भाषा