इसके साथ ही पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। एक समय 1 विकेट पर 67 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही अफ्रीकी टीम को राहत अली और वहाब रियाज ने लगातार झटके दिए जिसके कारण टीम 77 पर 5 विकेट गंवा बैठी मगर इसके बाद डिविलियर्स ने विकेटों की झड़ी के बीच एक छोर से जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 77 रन बनाए। लेकिन राहत अली की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज के हाथों 200 पर उनके कैच आउट होते ही जीत अफ्रीका से दूर हो गई।
इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक की 56 रन की धैर्यपूर्ण पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम अपनी पारी में 47वें ओवर में 222 रन पर ढेर हो गई। बाद में बारिश के कारण मैच को 47 ओवर का कर दिया गया और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 232 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
पाकिस्तानी पारी की शुरूआत करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 49 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली जबकि मिसबाह ने भी अर्धशतक बनाया। अन्य बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे जिससे टीम 46 . 4 ओवर में आल आउट हो गई। अनुभवी यूनिस खान (37) और शाहिद अफरीदी (22) हालांकि कुछ देर विकेट पर टिकने में सफल रहे।
मिसबाह ने 86 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे और इस दौरान वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए। उन्होंने एक छोर संभाले रखा। वनडे क्रिकेट में 42 अर्धशतक जड़ चुके मिसबाह को हालांकि अब भी पहले शतक का इंतजार है।