पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ल्डकप में चौथा गोल करते ही सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस गोल के साथ ही उनके इंटरनेशनल गोल की संख्या 85 हो गई है। उन्होंने विश्वकप के दूसरे मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ पहला गोल करते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 152वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही, वह इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे सिर्फ ईरान के अली देई हैं। उन्होंने 149 मैचों में 109 गोल किया है।
बता दें कि रोनाल्डो इस फीफा वर्ल्ड कप-2018 में जबरदस्त फॉर्म में हं। उन्होंने पहले मैच में स्पेन के खिलाफ हैटट्रिक लगाई थी।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    